
फतेहपुर-बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा बेलहरा के मोहल्ला जल्लान नगर निवासी मोहम्मद मीनू की पत्नी बेबी (24) की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व पैतेपुर में हुई थी। करीब एक माह पूर्व बेबी ने मृत शिशु को जन्म दिया था, जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।