
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना बड्डूपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। दो अज्ञात बदमाश एक सरिया-सीमेंट की दुकान से लगभग 90 हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कस्बा रीवा सीवा स्थित जय दुर्गे मां ट्रेडर्स की दुकान पर दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से 20 किलो सीमेंट मांगा। जैसे ही दुकानदार गोदाम में सीमेंट लेने गया, तभी एक बदमाश ने काउंटर की दराज का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए और दोनों फरार हो गए।
कुछ ही देर बाद जब दुकानदार वापस आया तो उसने काउंटर की दराज टूटी पाई और रकम गायब थी। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।