Bigg Boss: अमाल मलिक से अशनूर कौर तक – पूरा लिस्ट देखें!

Bigg Boss: Bigg Boss 19 शुरू होने वाला है और इस बार का सीज़न धमाकेदार होने वाला है! क्योंकि इस बार शो में एंटर कर रहे हैं म्यूजिक, एक्टिंग, मॉडलिंग और सोशल मीडिया से जुड़े कई पॉपुलर चेहरे, आखिर कौन-कौन है इस सीज़न के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स। सबसे पहले नाम है म्यूजिक की दुनिया के स्टार अमाल मलिक का जिनके गाने चार्टबस्टर साबित होते हैं। बिग बॉस में अब देखना होगा कि क्या वो अपनी धुनों से सबको इम्प्रेस करेंगे या गेम में भी ‘हिट’ रहेंगे।


Bigg Boss: BIGG BOSS 19 धमाका Confirmed Contestants

गैंग्स ऑफ वासेपुर लिखने वाले जीशान कादरी अब लिखेंगे बिग बॉस हाउस की कहानी उनका दांव-पेच और दिमाग कितना काम आएगा, ये देखना मजेदार होगा। अनुपमा के अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना जो टीवी पर तो ‘परफेक्ट हसबैंड’ बने लेकिन बिग बॉस में क्या बने रहेंगे सबके फेवरेट?

Student of the Year से लेकर बबली बाउंसर तक फिल्मों में दिख चुके अभिषेक बजाज, इस बार अपने ग्लैमर और एटीट्यूड से बिग बॉस हाउस में लगाएंगे तड़का। ब्यूटी क्वीन नेहल चुडासमा, जिन्होंने मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब जीता बिग बॉस में उनका ग्लैमर गेम कितना स्ट्रॉन्ग होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

19 मिलियन सब्सक्राइबर वाले कॉमेडियन यूट्यूबर मृदुल तिवारी अब हंसाएंगे या घरवालों को परेशान करेंगे रोडीज़ और स्पिल्ट्सविला का हिस्सा रह चुके बशीर अली बिग बॉस में करेंगे दमदार एंट्री लेकिन क्या टिक पाएंगे सोशल मीडिया का पॉपुलर कपल आवेज दरबार और नगमा मिराजकर कपल गोल्स दिखाएंगे या घर में रिश्तों की परीक्षा होगी

चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर लीड एक्ट्रेस तक का सफर तय करने वाली अशनूर कौर बिग बॉस में दिखेंगी एक अलग ही अंदाज़ में। TEDx स्पीकर और Miss Asia Tourism Universe तान्या मित्तल अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। बिग बॉस में उनकी राय कितनी हलचल मचाती है, ये देखना मजेदार होगा।

तो ये हैं वो चर्चित चेहरे जो इस बार बिग बॉस के घर में मचाएंगे धमाल। कौन बनेगा सबका फेवरेट और कौन होगा बाहर – ये सब तय होगा आने वाले एपिसोड्स में।