सीमेंट की दुकान पर लूट का खुलासा, वांछित पिता-पुत्र गिरफ्तार

बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के निवासी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने जय मां ट्रेडर्स की सीमेंट दुकान से करीब 94 हजार रुपये चोरी किए थे। पुलिस ने इनके पास से 26,070 रुपये नकद, 258 ग्राम अवैध मारफीन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश अवस्थी और उसका बेटा मनोज अवस्थी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे और रुपये मिलने पर अवैध मारफीन खरीद-बेच का धंधा भी चलाते थे। पूछताछ में पता चला कि पुत्र पर पिता से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस पिता-पुत्र की करतूतों ने 1990 में आई फिल्म ‘बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी’ की याद ताजा कर दी है। पुलिस अन्य जनपदों में हुई घटनाओं में भी दोनों के तार तलाश रही है।