हरदोई में दबंगों का आतंक: पीड़ित परिवार भयभीत, पुलिस कार्यवाही का इंतजार!

हरदोई। थाना सांडी क्षेत्र के ग्राम सदुल्लापुर में नाली विवाद को लेकर दबंग कोटेदार सतीश, अटल, श्याम बिहारी, विनीत और अनिल पर घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष रावेंद्र, अनुप और पुष्पा ने बताया कि वे अपने घर पर बैठे थे तभी दबंग हथियारों से लैस होकर घुस आए और गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में रावेंद्र का हाथ टूट गया, उनका बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग जाते-जाते धमकी देकर गए कि थाने जाने पर फिर से हमला करेंगे। घटना के बाद घायल परिवार को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी सांडी भेजा, लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि डॉक्टर ने दबंगों के दबाव में समय पर इलाज करने से मना कर दिया। जब परिजनों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो डॉक्टर ने पुलिस बुलाकर जेल भेजने की धमकी दी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने तक कार्रवाई से इंकार कर दिया है। परिवार को आशंका है कि रिपोर्ट आने से पहले दबंग पुनः हमला कर सकते हैं। फिलहाल पूरा परिवार दहशत में है और न्याय की आस लगाए बैठा है।