गांव के बाहर आम के पेड़ से लटककर युवक ने की आत्महत्या, गांव में मचा हड़कंप

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के थोक कबूलपुर गांव में शनिवार रात एक युवक ने गांव के बाहर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए मोर्चरी हाउस भेज दिया।

उपनिरीक्षक शमशेर ने बताया कि मृतक की पहचान पंकज कुमार (28) पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। पंकज विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। वह दिल्ली में रहकर काम करता था और कल ही गांव लौटा था। रात में उसने गांव के बाहर पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।