
रामनगर (बाराबंकी)। लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही से रामनगर की सड़कों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है। बुढ़वल चौराहा से फतेहपुर जाने वाली सड़क पर चौराहे से अगानपुर गांव तक सड़क किनारे दर्जनभर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बरसात में मिट्टी कटकर बह जाने से ये गड्ढे और खतरनाक हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से कुछ गड्ढों को बोरी में मिट्टी डालकर आधा-अधूरा भरा गया, लेकिन कई बड़े गहरे गड्ढे अब भी खुले पड़े हैं। न तो इन पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत। ऐसे में कभी भी वाहन फंसकर पलट सकते हैं और गंभीर हादसा हो सकता है।
सबसे अधिक खतरा अगानपुर रेलवे पुल पर है। पुल पर बने बड़े उबड़-खाबड़ गड्ढों से चौपहिया वाहन निकालना बेहद मुश्किल हो गया है। चालक हर समय इस डर में रहते हैं कि कहीं वाहन पलट न जाए। इन गड्ढों को भरवाने की जिम्मेदारी रेलवे विभाग की है, लेकिन विभाग भी उदासीन रवैया अपनाए हुए है।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते गड्ढों की मरम्मत नहीं कराई गई तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय जनमानस ने प्रशासन और विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।