
गोण्डा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में दबंगों की मनमानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ मनबढ़ लोग एक युवक के घर पर छज्जा नहीं लगने दे रहे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
चंदापुर के बेचई पुरवा निवासी पवन यादव ने बताया कि उसके पड़ोसी मदन यादव, साजन यादव पुत्रगण गोली और राजकला पत्नी गोली उसके घर के पीछे मरम्मत के लिए छोड़ी गई दो हाथ जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि इसी वजह से वे उसके घर की खिड़की पर छज्जा नहीं लगने दे रहे।
पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले भी इसी विवाद को लेकर दबंगों ने उस पर और उसके भाइयों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना की एफआईआर वजीरगंज थाने में दर्ज है।
पवन यादव ने बताया कि विपक्षी इतने रसूखदार हैं कि गांव वाले भी उनके सामने कुछ कहने से कतराते हैं और पुलिस भी असहाय नजर आ रही है। दबंगों का साफ कहना है कि “तुम कहीं भी चले जाओ, तुम्हें छज्जा नहीं लगाने देंगे और जमीन पर कब्जा कर लेंगे।”
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस के साथ-साथ समाधान दिवस में भी की थी, जहाँ जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिला, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार धमकियों और कार्रवाई न होने से पीड़ित व उसका परिवार भयभीत और निराश है।