भटनी में स्व. श्रीराम गुप्ता एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा, पत्रकार व विद्यालय परिवार सम्मानित

भटनी (देवरिया), 26 अगस्त। नगर पंचायत भटनी स्थित श्रीकृष्ण बाल विद्या मंदिर एवं श्रीकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय के पूर्व प्रबंधक व समाजसेवी स्व. श्रीराम गुप्ता एडवोकेट की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं विद्यालय परिवार ने स्व. गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

सभा की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक विवेक गुप्ता अधिवक्ता और बृजेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि 1972 में स्थापित यह विद्यालय आज न केवल क्षेत्र बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है। सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का परचम लहराया है।

पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि स्व. श्रीराम गुप्ता ने गरीब और वंचित वर्ग को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया और विद्यालय की नींव रखी। उनके प्रयासों से आज हजारों बच्चे शिक्षित होकर समाज व राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ गांधीजी ने भावुक होकर कहा कि उनके योगदान को याद कर आज सभी की आंखें नम हो गईं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत पत्रकारों एवं विद्यालय परिवार को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नवल सिंह, पत्रकार मनोज कुमार यादव, पत्रकार राकेश कुमार मद्धेशिया सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. श्रीराम गुप्ता के शिक्षा क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।