अत्याधुनिक ऑडिटोरियम से लैस होगा राजकीय महाविद्यालय इंदुपुर

रुद्रपुर (देवरिया), 26 अगस्त। इंदुपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय को मंगलवार को एक नई सौगात मिली। लगभग 280.97 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हॉल का शिलान्यास व भूमिपूजन कार्यक्रम एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रयास निरंतर हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। इस आधुनिक ऑडिटोरियम से विद्यार्थियों को अकादमिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक आयोजनों के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा।

करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इससे छात्रों को महानगरों जैसी शैक्षिक सुविधाएं अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध होंगी। यह भवन आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का प्रमुख केंद्र बनेगा।

इस मौके पर उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर-बस्ती मंडल प्रो. उदयभान ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से उच्च शिक्षा हेतु उन्नत अधोसंरचना की मांग उठ रही थी, जो अब पूरी हो रही है। इसका लाभ विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, कार्यशालाओं, सेमिनारों और सांस्कृतिक आयोजनों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमएलसी के प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा का परिदृश्य बदल रहा है और आने वाले समय में इंदुपुर महाविद्यालय प्रदेश के प्रमुख शैक्षणिक केंद्रों में शामिल होगा।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. उमाशंकर गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षाविद, यूपी पीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज शर्मा, अजय प्रताप सिंह, जेई नीलोफर, मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह शोले, अभिनन्दन सिंह, रजत सिंह सहित कई प्राध्यापक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।