
शाहाबाद (हरदोई) 26 अगस्त। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नर्मदा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि नगर के मोहल्ला खत्ता जमाल खाँ निवासी संजय (32) पुत्र रमेश ऊर्फ बबलू अपने खेत से घर लौट रहा था। जैसे ही वह साइकिल से नर्मदा रोड पर पहुँचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर हरदोई ले जाते समय संजय ने दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।