
प्रतापगढ़। एसपी ऑफिस के सामने चौराहे पर डायल-112 की गाड़ी खड़ी कर पुलिसकर्मी समोसे और चाय का आनंद लेते दिखे, जिससे जाम की स्थिति बन गई। यातायात नियमों की अनदेखी पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी का चालान कटवाया।
सोमवार को हुई इस घटना में डायल-112 की स्कॉर्पियो सड़क पर रुकी और पुलिसकर्मी वाहन से उतरकर परिचितों के साथ नाश्ता करने लगे। गाड़ी के बोनट पर समोसे रखकर चाय पार्टी भी चलती रही। इस दौरान जाम लगने से लोग परेशान हुए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन का 500 रुपये का चालान किया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी पर समान नियम लागू होते हैं। चाहे पुलिस का वाहन हो या आम नागरिक का, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने आमजन से भी नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की।