महिला आयोग में साइबर क्राइम व ए.आई. पर कार्यशाला, जागरूकता बढ़ाने पर जोर

लखनऊ, 29 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में आज दिनांक 29.08.2025 को साइबर क्राइम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) विषयक कार्यशाला का आयोजन मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, मा. उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी, मा. सदस्यगण उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एवं अरुण कुमार सहायक पुलिस आयुक्त, लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में अरुण कुमार द्वारा फिशिंग लिंक के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, विशिंग कॉल्स के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, ऑनलाइन बाजारों का उपयोग करके किये जाने वाले साइबर अपराध, एटीएम कार्ड स्किमिंग फ्रॉड, सिम स्वैपिंग या सिम क्लोनिंग के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, सर्च इंजनों के माध्यम से क्रडेंशियल कॉम्प्रोमाइज कर किये जाने वाले साइबर अपराध, यूपीआई अकाउंट टेकओवर फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यू आर कोड स्कैम, ई-मेल द्वारा कारित अपराध, सेक्सटार्सन फ्रॉड (हनी ट्रैप), फर्जी वेबसाइट फ्रॉड, फर्जी तरीके से प्राप्त डाक्युमेन्ट द्वारा फ्रॉड लोन ले लेना, एम.एल.एम. स्कीम अथवा पिरामिड स्कीम फ्रॉड, फर्जी बैंक रिकवरी एजेन्ट धोखाधड़ी, सरकारी योजनाओं के नाम पर फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग, बैंकिग फ्रोड, कॉल स्पूफिंग, क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन फ्रॉड, मेलवेयर, कैशबैक ऑफर का प्रयोग कर ऑनलाइन फ्रॉड आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं मा. पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी जनसुनवाई/जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं/बालिकाओं को सम्बन्धित उपरोक्त विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ दिये जाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मा. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में पूर्व में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत आयोजित महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा विगत माह में किये गये विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाये जाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, मा. उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी, मा. सदस्यगण सुनीता श्रीवास्तव, पूनम द्विवेदी, अनुपमा सिंह लोधि, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी, गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, मिनाक्षी भराला, ऋतु शाही, सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल, जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाहा, रेनू गौड़, अवनी सिंह, डॉ. हिमानी अग्रवाल, मनीषा अहलावत, सचिन दीक्षित वित्त एवं लेखाधिकारी व अरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।