
हरदोई। गजानन सेवा समिति द्वारा बंसी नगर में चल रहे 14वें गणेश उत्सव में चतुर्थ दिवस पर गायन प्रतियोगिता तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों के कुल 42 बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं समूह नृत्य प्रतियोगिता में 12 ग्रुपों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
प्रतिभागियों का प्रदर्शन:
प्राइमरी वर्ग में अविषा सिंह, अमोघ रस्तोगी, मुदस्सर खान, शुभी वर्मा, ऋचिक अवस्थी सहित कई बच्चों ने अपनी मधुर आवाज़ और प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।
जूनियर वर्ग में अपूर्वा सिंह चंदेल, अंश अवस्थी, अग्रिम शुक्ला, साक्षी शुक्ला, माही शुक्ला आदि ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
सीनियर वर्ग में रूबी मिश्रा, प्रियांशी मिश्रा, आरती, रंजू, कौशिकी शुक्ला, कौशिकी गुप्ता, रितिका गुप्ता, अंकित त्रिवेदी सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी कला का लोहा मनवाया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में मुस्कान और ग्रुप, आर्य कन्या इंटर कॉलेज ग्रुप, सनबीम स्कूल ग्रुप, महर्षि विद्या मंदिर ग्रुप, डिजनी वर्ल्ड स्कूल ग्रुप, कैंब्रिज स्कूल ग्रुप सहित 12 टीमों ने मंच पर अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता का संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रवि तिवारी व परितोष अवस्थी ने निभाई जबकि नृत्य प्रतियोगिता का मूल्यांकन शिवांगी सिंह और आकांक्षा अवस्थी ने किया।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
शाम की आरती के अवसर पर कार्यक्रम में माधवेंद्र प्रताप सिंह “रानू” विधायक सवायजपुर, सुखसागर मिश्र “मधुर” नगर पालिका अध्यक्ष हरदोई, उमेश अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, लवकुश गुप्ता प्रबंधक जीडी गोयंका स्कूल उपस्थित रहे।
आगामी कार्यक्रम
गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि आगामी 30 अगस्त को सायं 5 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी, वहीं शाम 6 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। रात 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें रायबरेली से नीरज पांडे (संचालक), बाराबंकी से चर्चित हास्य कवि विकास बौखल, सीतापुर से गीतकार जगजीवन मिश्र, लखनऊ से ओज कवि योगेश चौहान, उन्नाव से हास्य कवि अनुभव अज्ञानी, हरदोई से हास्य कवि अजीत शुक्ला और कवयित्री आकांक्षा गुप्ता अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को आनंदित करेंगे।
समिति व गणमान्य नागरिकों की भागीदारी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण अवस्थी, राजमोहन पांडे, अविनाश मिश्रा, प्रभाकर पाठक, अशोक सिंह ‘लालू’, अंबुज शुक्ला, राजू मिश्रा, जेके सेठ, आलोक अवस्थी, राज्य गुप्ता, अंशु द्विवेदी, विनीत मिश्रा, नीरज शुक्ला, अभिलाष गुप्ता, गरिमा चतुर्वेदी, दिव्यांशी सिंह, गायत्री सोनी, नितिन गुप्ता, टिंकू द्विवेदी सहित अनेक कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।