
बहराइच। रुपईडीहा में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने किसानों के चेहरे भले ही खिला दिए हों, लेकिन नगरवासियों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई। एनएच-927 पर जगह-जगह भारी जलभराव हो गया। लोगों का कहना है कि इसका मुख्य कारण नालों की सफाई न होना और दुकानदारों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने फड़ ऊंची करना है, जिससे बरसाती पानी नाले तक पहुंच ही नहीं पा रहा।
सूत्रों के अनुसार, एनएच-927 पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी नाला सफाई के नाम पर पैसा तो आहरित कर रहे हैं लेकिन वास्तविकता में काम नहीं होता। वहीं सड़क किनारे के दुकानदार ठेले और अस्थायी दुकानें लगवाकर किराया वसूल रहे हैं, जिससे नालों की हालत और बिगड़ती जा रही है।
सेंट्रल बैंक चौराहे से लेकर नई बस्ती तक सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने से वाहनों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंदगी और कीचड़ से लोग गिरते-पड़ते दिखे। नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नालों की सफाई और अवैध फड़ों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।