काशी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, बाढ़ राहत केंद्र में बांटी सामग्री

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी प्रवास पर हैं। दौरे की शुरुआत उन्होंने काशी के कोतवाल श्री काल भैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के जनकल्याण, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद सीएम योगी जेपी मेहता अस्पताल स्थित बाढ़ राहत केंद्र पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावित 25 परिवार ठहरे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और राहत सामग्री वितरित की।

सीएम ने राहत शिविर में बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल मौजूद रहे।