10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो

देवरिया। जिले के सदर तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो शैलेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर टीम सीधे सदर कोतवाली पहुँची, जहाँ उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की गई।

मामला उस समय सामने आया जब शिकायतकर्ता ज्वाला यादव ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए जुलाई माह में प्रार्थना पत्र दिया था। उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी राजस्व निरीक्षक शैलेश कुमार ने पैमाइश करने में जानबूझकर टाल-मटोल किया और इसके एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत माँग ली।

पीड़ित ज्वाला यादव का आरोप है कि पिछले एक महीने से वह न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन हर बार उसे घूस देने का दबाव बनाया गया। मजबूर होकर उसने एंटी करप्शन विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और शनिवार को सदर तहसील परिसर में आरोपी कानूनगो को 10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। जैसे ही गिरफ्तारी हुई, तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

फिलहाल एंटी करप्शन टीम आरोपी शैलेश कुमार से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।