10 माह बाद भी रुपईडीहा में स्ट्रीट लाइट बंद, लोगों की जान पर संकट

आखिर कब चेतेगा विद्युत विभाग

बहराइच। एनएच-927 पर रुपईडीहा क्षेत्र में 10 महीने बीत जाने के बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं जल सकीं। खंभे और ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही से कार्य अधूरा पड़ा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग ने बजाजा मार्केट मोड़ से मकानों व दुकानों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की मोटी बिजली लाइन खींच दी है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार यह लाइन भूमिगत होकर नगर पंचायत कार्यालय तक जानी है और फिर ट्रांसफार्मर से जोड़ी जानी है, लेकिन काम अधूरा है। चौराहे पर केबल का मोटा बंडल पड़ा हुआ है, जो खुद विभाग की लापरवाही का प्रमाण है।

नगरवासियों ने कड़ी आपत्ति जताई और मांग की कि 11 हजार वोल्ट की लाइन को रिहायशी इलाकों व दुकानों के ऊपर से न ले जाकर केवल भूमिगत ही डाला जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।