जिलाधिकारी का सख्त निर्देश – हरदोई की सबसे खराब सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करें

हरदोई के स्वामी विवेकानन्द सभागार में आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बरसात से क्षतिग्रस्त और गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए।

डीएम ने कहा कि जो मार्ग सबसे खराब स्थिति में हैं और जहां से रोजाना आमजन को आने-जाने में कठिनाई होती है, उन मार्गों को प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ दुरुस्त किया जाए।

उन्होंने विशेष रूप से नगर के लखनऊ चुंगी, बिलग्राम चुंगी और सांडी चुंगी की सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।