आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान पखवाड़े का सदर विधायक ने किया शुभारंभ

जनपद में 416 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए

लखीमपुर खीरी। सोमवार को शहर के मारवाड़ी मंदिर प्रांगण में एक विशेष आयोजन हुआ, जहां आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस शिविर का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बीपीएल कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाकर उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराना था। शिविर में जनपद भर से आए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में सम्मिलित हुए। आयोजन के पहले ही दिन जिले में कुल 416 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।

शिविर के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ने लाभार्थियों से संवाद किया और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें और कोई भी परिवार आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे। विधायक ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता जरूरी है।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक और समाजसेवी राजू अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वयं सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और नोडल अधिकारी डॉ. अमितेश द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होंने कैंप की तैयारियों को देखा और लाभार्थियों से बात कर संतुष्टि जताई। दोनों अधिकारियों ने टीम के कार्यों की सराहना की और कहा कि लाभार्थियों तक योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाना ही इस अभियान की सफलता का असली पैमाना है।

शिविर की सफलता में आयुष्मान जिला कॉर्डिनेटर डॉ. अक्षत और सूचना प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में दीपक और अमित समेत पूरी टीम ने लाभार्थियों के लिए आसान और तेज प्रक्रिया सुनिश्चित की। उनके प्रयासों से एक ही दिन में 80 से अधिक पात्र वरिष्ठ नागरिकों और बीपीएल परिवारों के कार्ड बनाए गए। इससे लाभार्थियों में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि सोमवार से शुरू होकर अगले 15 दिनों तक जिले में यह विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान जीरो पॉवर्टी श्रेणी में आने वाले लोग, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्राथमिकता से कार्ड प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा क्योंकि हजारों परिवार इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम हो जाएंगे।

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है। गोल्डन कार्ड बनने के बाद लाभार्थी न केवल जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सबसेंटरों में बल्कि पंजीकृत बड़े अस्पतालों में भी उपचार करा सकते हैं। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलती है क्योंकि गंभीर बीमारियों के इलाज पर आने वाला भारी खर्च अब सरकार वहन करती है।

लखीमपुर खीरी में आयोजित यह शिविर न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम साबित हुआ। आयोजन से यह संदेश भी गया कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और समाज के लोग मिलकर उसे जमीनी स्तर तक पहुंचाने में जुटें। आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान पखवाड़े से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और मजबूत होगी तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।