रिपोर्ट : सुनील शर्मा

देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर यात्री दंग रह गए। किन्नरों के एक झुंड ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर जानलेवा हमला कर दिया। इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और कुर्सियों से पीटा गया और आरपीएफ कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और यात्री सहम गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे भड़के किन्नर?

सूत्रों के मुताबिक, आरपीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि प्लेटफॉर्म पर किन्नर यात्रियों से जबरन वसूली कर रहे हैं। सोमवार को सूचना पर इंस्पेक्टर आस मोहम्मद हमराही के साथ पहुंचे और दो किन्नरों को पकड़कर थाने बैठा दिया।
लेकिन यहीं से हालात बिगड़ गए — पकड़े गए किन्नरों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक किन्नर स्टेशन पहुंच गए और इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया।
जमकर तोड़फोड़!

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या कहा?
इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया:
“मैंने सिर्फ यात्रियों से हो रही वसूली रोकने की कोशिश की थी। अचानक किन्नरों ने हमला कर दिया। मुझे चोटें आई हैं और कार्यालय में भी काफी तोड़फोड़ की गई है। इस मामले में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”
बड़ी कार्रवाई – 2 गिरफ्तार, बाकी की तलाश

छपरा से मौके पर पहुंचे सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा:
https://www.facebook.com/share/v/15pgn6u3os
दो किन्नर चंदा और साहिल को गिरफ्तार किया गया है।
पांच किन्नर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं।
जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

यात्रियों की बड़ी परेशानी

अक्सर ट्रेनों में किन्नर बोगियों में घुसकर यात्रियों से पैसे वसूलते हैं। इंकार करने पर वे अभद्रता करते हैं।
इस घटना ने साबित कर दिया कि अब केवल यात्री ही नहीं, बल्कि सुरक्षाकर्मी भी इनके आतंक से अछूते नहीं हैं।
रेलवे विभाग ने ऐसे 8 ट्रेनों को चिन्हित किया है जो देवरिया से होकर छपरा तक जाती हैं और जहां किन्नरों की जबरन वसूली की शिकायतें सबसे ज्यादा मिलती हैं।