लखनऊ में गणेश पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने की घोषणा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सोमवार शाम राजधानी लखनऊ के चौक स्थित राममनोहर लोहिया चौक पर मराठी समाज द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रथम पूज्य भगवान गणपति जी की विशेष आरती कर पूजा-अर्चना की और कार्यक्रम में गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने घोषणा की कि चौक चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की 12.5 फीट ऊंची अश्वारोही भव्य ब्रास की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मूर्ति जयपुर में तैयार की जा रही है और शीघ्र ही लखनऊ की पहचान बनेगी।

मंत्री ने कहा कि “गणेश उत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं और हमारी संस्कृति व परंपरा को सशक्त बनाते हैं।” उन्होंने मराठी समाज की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मराठी समाज की एकता और अनुकरणीय सांस्कृतिक परंपराएं भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का काम करती हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंत्री ने विशेष रूप से शिवभूषण सिंह, उमेश कुमार पाटिल (संयोजक), विकास पाटिल (अध्यक्ष), गजानन माने, सचिन माली, किसन डिसले, विष्णु चव्हाण सहित मराठी समाज के सदस्यों और मीडिया साथियों का आभार प्रकट किया।