प्रभारी एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों को सतर्क रहने की सलाह

सूरतगंज, बाराबंकी। विकासखंड सूरतगंज की तराई इन दिनों बाढ़ की विभीषिका से जूझ रही है। इस पर शासन और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। मंगलवार को रामनगर की प्रभारी एसडीएम मधुमिता सिंह ने हेतमापुर, बेलहरी और सरसंडा गांवों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों से संवाद कर उनकी दिक्कतें सुनीं और किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर तत्काल अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर रहें ताकि परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाएगा और किसी को भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में कमलेश मिश्रा, राजू, मुकेश कुमार, केशवराम सहित अन्य लोग शामिल रहे।