
हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम जरौली शेरपुर निवासी आलम की पुत्री आसमा का निकाह करीब दस माह पूर्व गांव के ही मुकर्रम पुत्र अब्दुल हादी से मुस्लिम रीति-रिवाज से दान-दहेज देकर हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ ही दिनों बाद पति, सास-ससुर, ननद-नंदोई और जेठानी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे।
पीड़ित पिता का कहना है कि एक बार पथरी की दवा के बहाने विवाहिता को जहर तक पिला दिया गया। हालत बिगड़ने पर सीएचसी बिलग्राम से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जहर खिलाए जाने की पुष्टि की। इसके बावजूद समझौते के बाद ससुराल भेजने पर भी यातनाएं जारी रहीं और जान से मारने की साजिश तक रची गई।
विवाहिता ने हाल ही में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो बयान जारी कर पिता और प्रशासन से गुहार लगाई कि किसी भी समय उसके साथ दर्दनाक घटना हो सकती है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत भी की है, लेकिन कार्रवाई में हीलाहवाली होने से परिवार में आक्रोश व्याप्त है।