भारत लोक शिक्षा परिषद एकल अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बहराइच। लखनऊ रोड स्थित हरियाली रिसॉर्ट में भारत लोक शिक्षा परिषद के एकल अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का शीर्षक था “भारत के रंग: एकल के संग”, जिसमें एकल अभियान से जुड़े बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षा को एक अभियान के रूप में संवारने पर अपने विचार साझा किए।

स्वामी विवेकानंद के संदेश “यदि बच्चे विद्यालय नहीं जा सकते तो विद्यालय को बच्चों तक पहुंचाना होगा” को ध्यान में रखते हुए, एकल अभियान ने जनपद में 1000 से अधिक विद्यालय संचालित किए हैं। इन विद्यालयों को स्थानीय समाजसेवियों द्वारा गोद लिया जाता है ताकि ग्रामीण बच्चों को समुचित शिक्षा, संस्कारशाला और आरोग्य केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें और उनका सर्वांगीण विकास हो।

गोद लेने वालों में प्रदीप केडिया (सूरजमल मोहनलाल), अशोक मातनहेलिया, शीतल अग्रवाल, हेमा निगम, अनिल सिंघल, संजय जैसवाल (रिसिया ब्लॉक प्रमुख), कृष्ण मोहन गोयल, अमरनाथ अग्रवाल, डॉ. अमित मिश्रा, अनिल गोयल, सुशील ड्रोलिया, राकेश अग्रवाल, डॉ. सुगणा वर्मा, डॉ. पुनीत मेहता, श्री बालाजी ज्वैलर्स, सुशील तुलष्यान, राकेश दोचानिया सहित कुल 101 प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने योगदान दिया।

कार्यक्रम में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज द्वारा रचित श्री रामचरितमानस का डिजिटल प्रसारण भी किया गया, और एकल अभियान के बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब आदि संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कैलाश जालान और सचिव रामेश्वर रस्तोगी, भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुप्ता और प्रांतीय पदाधिकारी बैजनाथ रस्तोगी, जयप्रकाश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

एकल अभियान चैप्टर के प्रधान डॉ. अतुल टंडन ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। महामंत्री राकेश दोचानिया ने अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ही मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे, जिनका सम्मान भारत लोक शिक्षा परिषद चैप्टर के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।