
मसौली, बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अब प्रतिदिन नवीन जानकारियों का लाभ मिलेगा। बुधवार को ब्लॉक मसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय उधौली में एक पुस्तकालय और विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार ने कहा कि यह शिक्षकों का सराहनीय प्रयास है। इस पुस्तकालय एवं विज्ञान प्रयोगशाला से बच्चों को विज्ञान, कला और साहित्य से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होंगी। इससे वे वैज्ञानिकों, महापुरुषों और देश के प्रति योगदान के बारे में सीख सकेंगे। साथ ही बच्चों को डिजिटल पढ़ाई का लाभ भी मिलेगा।
विद्यालय के शिक्षक संतोष दीक्षित ने बताया कि बच्चों को पुस्तकालय में दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे रोज़मर्रा की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरूणलता वर्मा, संतोष दीक्षित, मधुलिका रावत, सीमा यादव, स्वेता रानी और अचल सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।