
सिंगाही, खीरी। नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को गृह कर, जलकर, हाउस टैक्स और व्यापार कर में बढ़ोतरी के विरोध में जनता और सभासदों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। नगर के तेरह वार्डों के सभासद रामनरेश, सूरज कनौजिया, राहुल गुप्ता, शौकत अली, आफाक हुसैन, आशीष भंडारी, ध्रुव कुमार, सलाउद्दीन, मंजन खान, नरेंद्र गुप्ता, प्रभात शुक्ला सहित अन्य ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुराना टैक्स बहाल करने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष मोहद कय्यूम को प्रार्थना पत्र देकर अपनी असमर्थता जताई। प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति में आक्रोशित जनता और सभासद घंटों इंतजार करने के बाद वापस लौट गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम ने कहा कि राज्य सरकार ने 17 जनवरी 2025 को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के टैक्स वसूली संबंधी गजट जारी किया है। नगर पंचायत केवल गाइडलाइन के अनुसार टैक्स वसूल रही है और टैक्स वसूली का फैसला शासन का है।