
बाराबंकी। थाना लोनीकटरा अंतर्गत ग्राम कान्हूपुर में प्रधान प्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने एक गरीब परिवार पर दिनदहाड़े कहर बरपाया। परिवार के मुखिया अषोक तिवारी और उनके बेटे बिजेन्द्र तिवारी की जमकर पिटाई की गई और उनका आशियाना ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा।

जानकारी के अनुसार, अषोक तिवारी की जमीन पर वर्षों से कब्जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि और उनके समर्थक पुत्रवधू स्वाति तिवारी द्वारा चुनाव में उनके खिलाफ होने के कारण रंजिश रखते थे। बीती 3 जून को आशियाना गिराया गया, और 12 जून को पुनः अषोक और उनके बेटे पर हमला किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन कार्यवाही नहीं की।
पीड़ित परिवार के अनुसार, दबंगों ने उन्हें धमकाया कि यदि जमीन पर कब्जा किया तो जान से मार देंगे। अषोक तिवारी और उनके बेटे ने कई बार थाने और उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। पीड़ित ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
थाना प्रभारी लोनीकटरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज है और जांच जारी है।