अपहृत मासूम सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

झांसी। एक सितम्बर की रात झांसी बस स्टैंड से लापता हुआ मासूम बच्चा आखिरकार पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सकुशल बरामद कर लिया गया। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मासूम को उसके अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

मामला तब सामने आया जब उन्नाव जिले के बदलू पुरवा निवासी सुमित्रा ने थाना नवाबाद को सूचना दी कि गुजरात से लौटते समय झांसी बस स्टैंड पर इंतजार करते हुए उनका छह वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने स्वाट, सर्विलांस और नवाबाद पुलिस टीम को बच्चे की तलाश के निर्देश दिए।

पुलिस ने बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ हुआ कि बच्चा गुम नहीं हुआ बल्कि उसका अपहरण हुआ है। इसके बाद पुलिस ने फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक की तलाश शुरू की और बस स्टैंड के पास से आरोपी नीतीश कुमार (निवासी आरटीओ कार्यालय के पास) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में नीतीश ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे का अपहरण उसका पालन-पोषण करने के इरादे से किया, क्योंकि उसकी खुद की कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बच्चे की सकुशल वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने पुलिस व एसएसपी का आभार जताया।