
लहरपुर (सीतापुर)। व्यापारी दिवस के अवसर पर नगर के डीटी पैलेस में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तहसील इकाई लहरपुर के तत्वावधान में लहरपुर व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष रियाज अहमद उर्फ़ बबलू भैया द्वारा स्थापना दिवस पर व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवती गुप्ता ने की और मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के मुख्य प्रवेश द्वार से तहसील अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू भैया के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों और पदाधिकारियों की मोटरसाइकिल रैली के साथ हुआ। रैली “व्यापारी एकता ज़िंदाबाद” के नारों के बीच कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। इसके बाद खैराबाद, बिसवां और महमूदाबाद से आए व्यापारियों को पटका, फूलमाला और बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।
हालांकि विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच सके, लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक कुमार सिंह, नवागत सीओ लहरपुर विशाल गुप्ता और कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का मंच पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इन्हें बुके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर तहसील अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू भैया और महामंत्री हरीश रस्तोगी ‘गोलू भैया’ ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हाशिम अंसारी और तस्लीम खां ने किया। बेहतरीन संचालन के लिए हाशिम अंसारी को स्वयं नगर विकास राज्य मंत्री ने सम्मानित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भगवती गुप्ता, नगर अध्यक्ष सीतापुर बृजेश रस्तोगी और रामजीवन जायसवाल ने व्यापारी एकता और संगठन की मज़बूती पर विस्तार से विचार रखे।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम और नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हाशिम अंसारी ने किराना और मिठाई व्यापारियों से फूड इंस्पेक्टर द्वारा कथित वसूली की शिकायत मंत्री के सामने रखी, जिस पर राकेश राठौर गुरु ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी दौरान व्यापार मंडल ने नगर की गुरखेत बाजार में पिंक शौचालय की मांग उठाई। मंत्री ने इस पर तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद को निर्देशित किया, जिन्होंने तीन माह के भीतर शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया।
सम्मेलन में जीत रस्तोगी, विशाल कपूर, सतीश जायसवाल, सियाराम जायसवाल, दीपक रस्तोगी, हरीश जायसवाल, लुकमान खान, नीरज रस्तोगी, शीलू शुक्ला, जितिन चौरसिया, मोहम्मद रेहान चांद, आकाश सिंह, मौलाना सिराज, सरोज कुमार जायसवाल, राजकुमार कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।