
बाराबंकी। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू) में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर न दर्ज होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष गहराता जा रहा है।
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा घटना पर की गई अभद्र टिप्पणी सामने आई। इससे नाराज़ एबीवीपी कार्यकर्ता गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में हो रही अवैध वसूली, बिना मान्यता के संस्थान संचालन, सरकारी भूमि पर कब्ज़े की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही लाठीचार्ज में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख़्त दंड देने की मांग उठाई।
ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए जुलूस निकाला और पटेल चौराहे पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए न्याय की मांग की।
इस मौके पर कार्तिकेय मिश्रा, आकाश त्रिवेदी, योगेश सिंह, अभय शुक्ला, राजवीर त्रिवेदी, अस्तित्व मिश्रा, वैष्णवी परमार, ईशा, अभय राम त्रिपाठी, कामिल, आदर्श सिंह, विशाल सिंह, शशांक गुप्ता, आशुतोष, शिवकेश, शरद, अनुराग, निशांत सिंह, जिज्ञासा गुप्ता, सलामुद्दीन, पवन सोनी, अभिनव, राज, गौरव, प्रांशी, अभिषेक बाजपेई, अनुराग शुक्ला, साक्षी वर्मा, आयुष वर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।