सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिवार में कोहराम

बिलग्राम (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर नेशनल हाईवे पर सांडी रोड स्थित एक आढ़त के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम बेरुआ निजामपुर निवासी रामसिंह उर्फ भूरा पुत्र चिरंजू लाल मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।