
बिलग्राम (हरदोई)। नगर में विगत 27 अगस्त से चल रहे श्री गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ गणपति बप्पा को नम आँखों से विदाई दी। नगर के विभिन्न मोहल्लों—मलकंठ, सुभाष पार्क, गुदड़नाथ मंदिर, सुलहाडा, मंडई और रफैयत गंज—से शोभायात्राएं निकलीं, जिनमें विभिन्न भगवानों के रूप में सजे कलाकार आकर्षण का केंद्र बने।
मोहल्ला मलकंठ स्थित श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण से श्री गणेश महासमिति द्वारा लगातार तेरहवें वर्ष शोभायात्रा निकाली गई। वैदिक रीति से पूजन-अर्चन के बाद शोभायात्रा में श्रीकृष्ण-राधा, श्री शंकर-पार्वती, मां काली, साईं बाबा सहित कई झांकियां सजाई गईं। वहीं सुभाष पार्क से गजानन सेवा समिति की शोभायात्रा दोपहर को निकली, जिसमें श्रीराम दरबार, मां भारती, राधा-कृष्ण, श्री गणेश और हनुमानजी की झांकियां श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करती रहीं। नगर के मुख्य मार्गों पर माखन मटकी तोड़ कार्यक्रम भी विशेष आकर्षण रहा।
शोभायात्राएं पीपल चौराहा, बजरिया, ऊपरकोट, कासूपेट होते हुए चौराहा बस स्टैंड से गुजरती हुईं और अंत में राजघाट गंगा तट पर मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हुईं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सपा नेता ब्रजेश कुमार वर्मा टिल्लू, एसडीएम बिलग्राम एन. राम और क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। समिति द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी कोतवाल अरविंद राय और कस्बा इंचार्ज प्रदीप कुमार ने संभाली।
बिलग्राम कस्बे में इस अवसर पर गंगा-जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली। सदर बाजार में मोहल्ला काजीपुरा निवासी राजू खान और उनके साथियों ने गणेश महोत्सव शोभायात्रा में शामिल सभी समितियों का स्वागत किया। राजू खान ने कहा, “बिलग्राम में आज भी हिंदू-मुस्लिम भाईचारा जिंदा है और हम सब इस खुशनुमा माहौल को बनाए रखेंगे।”