
हरदोई। बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। नतीजतन म्योरा, नौखेपुरवा, चिरंजूपुरवा सहित गंगा किनारे के कई गांवों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। फसलें जलमग्न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, वहीं पशुधन को सुरक्षित रखने और चारे की व्यवस्था को लेकर ग्रामीण बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं।

गांवों में दहशत और पलायन जैसी स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेज करने की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं और यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

इसी बीच समाजसेविका दीपा अमित विश्वास ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों को पके हुए पैकेट भोजन वितरित किए। ग्रामीणों ने इसे राहत भरा सहारा बताया और प्रशासन से भी ऐसी ही ठोस पहल की अपेक्षा जताई।