भटनी बाजार में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

भटनी, देवरिया। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की शाम भ्रष्टाचार निवारण संगठन (गोरखपुर ट्रैप टीम) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर, ब्लॉक भटनी में कार्यरत अनुचर (कार्यालय सहायक) को 25 हजार रुपये लेते हुए टीम ने गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई लोकसेवक साक्षीगण की मौजूदगी में की गई। शिकायतकर्ता विकास चौरसिया, निवासी ग्राम पौनार, थाना खुखुन्दू ने आरोप लगाया था कि विद्यालय की मान्यता दिलाने के नाम पर उक्त कर्मचारी ने 25 हजार रुपये की मांग की है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया।

मंगलवार को भटनी सुभाष विद्यालय के बगल में मां अम्बे स्वीट्स की दुकान के पास जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी को रकम सौंपी, टीम ने उसे धर दबोचा। मौके पर उसकी उंगलियां रसायन युक्त पानी में डुबोई गईं, जो तुरंत गुलाबी हो गईं। इससे रिश्वत लेने का प्रमाण मिल गया।

अचानक हुई कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और चर्चा करने लगे कि शिक्षा विभाग का कर्मचारी खुलेआम रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।