
रिपोर्टर :राकेश मद्धेशिया
भटनी (देवरिया)। मंगलवार को भटनी-नूनखार ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया। छपरा से नौरतंवा जाने वाली 15105 छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस नूनखार स्टेशन के करीब पहुंची ही थी कि अचानक इंजन से एक बोगी अलग हो गई। उस समय बोगी में सैकड़ों यात्री सवार थे। लगभग 200 मीटर तक बोगी पटरी पर अपने आप सरकती रही, जिससे यात्रियों में दहशत और अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। रेलवे प्रशासन ने तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।