
रायबरेली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट चोरी के स्पष्ट सबूत मिले हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को “बब्बर शेर” बताते हुए संविधान की रक्षा के लिए लड़ने का आह्वान किया।
इससे पहले राहुल गांधी बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। एयरपोर्ट से वह रायबरेली के लिए रवाना हुए।
राहुल गांधी का काफिला लखनऊ-रायबरेली जिले की सीमा पर चुरुवा मंदिर पर रुका नहीं और सीधे हरचंदपुर की ओर बढ़ा। बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर राहुल गांधी 10:40 बजे पहुंचे, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए नारे “वोट चोर गद्दी छोड़” का भी नारा लगाया।
राहुल गांधी का दौरा राजनीतिक गहमागहमी के बीच हुआ। योगी सरकार के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हरचंदपुर में पोस्टर और बैनर लगाकर “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाए। हाईवे पर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं और मंत्री के विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिसकर्मियों को उन्हें हटाने में कठिनाई हुई, जिसमें हल्की धक्कामुक्की भी हुई। इससे 11 सितंबर को होने वाली दिशा की बैठक में राजनीतिक तनाव बढ़ने की संभावना है।