
हरदोई: जिले में हाल ही में दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियों को लेकर विरोध तेज हो गया है। ब्राह्मण सभा और करणी सेना ने संयुक्त मोर्चा खोलते हुए इन घटनाओं को हिंदू आस्था और सवर्ण समाज पर कुठाराघात बताया है।
मामला तब और तूल पकड़ गया जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस दौरान ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा प्रयोग किए जाने का आरोप है।
इस प्रकरण पर राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित मिश्रा और ब्राह्मण परशुराम संगठित समाज संरक्षण विश्व फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित मिश्रा ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। दोनों संगठनों ने ऐलान किया है कि वे इस मुद्दे पर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
संयुक्त घोषणा के अनुसार, 12 सितंबर 2025 को ब्राह्मण सभा और करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान जिले के संगठन पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम की अगुवाई ब्राह्मण संगठन और करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ज्ञापन सौंपने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे दल-बल के साथ पहुंचेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे।