जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में किए जा रहे नवाचारों के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाए और बच्चों के स्वास्थ्य पर उसके परिणामों को देखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों का वजन-लंबाई अनुपात दर्ज कर आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए और सफल नवाचारों को अन्य केंद्रों तक विस्तार दिया जाए।

उन्होंने अभिभावकों की सहभागिता से कुछ केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने पर जोर दिया, जिसमें नींबू, आँवला, हल्दी, सहजन जैसे पौधे लगाए जाएं। बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर होम्योपैथी मेडिसिन किट भेजी जाएगी और इसके प्रयोग के लिए कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केंद्रों के कार्य में तेजी लाने और पोषण ट्रैकर पर सही डेटा भरने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन सीडीपीओ की प्रगति सबसे खराब होगी, उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।