निजामपुर गांव में नाली विवाद, गन्ना संस्थान पर ग्रामीणों का धरना जारी

रामनगर। विकास खंड रामनगर के निजामपुर गांव में नाली निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे पर ग्रामीण जिले के गन्ना संस्थान में धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकल सका है।

धरना दे रहे निवासी कुलदीप कुमार का कहना है कि उनकी बैनामा जमीन में उन्होंने अपने लिए रास्ता छोड़ा है, लेकिन विपक्षी पक्ष मतोले गौतम और मीरा रावत ने बीते दिनों जबरन उनकी जमीन पर नाली खोद दी। जबकि पानी निकालने के लिए दूसरी दिशा में पहले से ही नाली मौजूद थी।

कुलदीप कुमार का आरोप है कि प्रशासन की जांच में उनकी जमीन पर खोदी गई नाली को पटवाया भी गया, लेकिन अब फिर से विपक्षी पक्ष उनकी जमीन पर नाली बनवाने का दबाव बना रहा है। इस संबंध में दीवानी में मुकदमा भी चल रहा है। उनकी मांग है कि निजी जमीन पर जबरन नाली न बनाई जाए।

प्रशासन की भूमिका
इस विवाद को लेकर तहसीलदार रामनगर विपुल सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष गन्ना संस्थान पर धरना दे रहे हैं। उन्हें बुलाकर बातचीत के जरिए समाधान की कोशिश की जाएगी। वहीं, बीडीओ ने कहा कि यह मामला जटिल है और केवल आपसी सहमति के आधार पर ही हल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे गांव भी गए थे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।