चाकू लगने से घायल साहू समाज के पदाधिकारी की मौत

झांसी। पैसे के लेन-देन को लेकर एक माह पूर्व हुए विवाद में चाकू से घायल साहू समाज के जिला महामंत्री राहुल साहू की शुक्रवार सुबह ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोमल का चौराहा, कसाई बाबा मोहल्ला निवासी राहुल साहू का नगरा हाट मैदान में खाने का ढाबा है। एक माह पूर्व मोहल्ले का ही एक व्यक्ति पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद करने पहुंचा था। विवाद के दौरान उसने राहुल के पेट में चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में राहुल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर के नवोदय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राहुल का वहीं इलाज चल रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि झगड़े की जड़ रुपए का लेन-देन था। हमलावर को राहुल से पैसे लेने थे, इसी को लेकर विवाद हुआ और उसने चाकू से हमला कर दिया। खास बात यह रही कि इस घटना की जानकारी परिजनों ने पहले पुलिस को नहीं दी थी।