आस्था, उषा और रुखसार ने जूडो में जीते गोल्ड, जिले को मिले कुल 8 गोल्ड और 5 सिल्वर

हरदोई। लखनऊ के चौक स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 गोल्ड और 5 सिल्वर मेडल अपने नाम किए।

जूडो बालिका वर्ग में आस्था, उषा और रुखसार ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि कामिनी, दामिनी, ज्योति और हुस्ना को सिल्वर मेडल मिला। कुश्ती प्रतियोगिता में आस्था, रुखसार, ज्योति और हुस्ना ने चार गोल्ड पर कब्जा किया। ऊंची कूद में आस्था ने गोल्ड और ज्योति ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षिका शिमला सिंह, व्यायाम शिक्षक के.वी. अवस्थी, केजीबीवी कछौना वार्डन पूनम अवस्थी और कोच आलोक कुमार मौजूद रहे।