महिला आत्मसुरक्षा के प्रति एंटी रोमियो अभियान

हरदोई टोंडरपुर मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण अभियान के तहेत बेहटा गोकुल थाने में तैनात कांस्टेबल राजीव कुमार व महिला कांस्टेबल अनुराधा मिश्रा ने गांव क्षेत्र वा यासीनपुर तिराहा व, टोडरपुर में एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग की गई,संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें। अगर उन्हें कोई शोहदा परेशान करता है तो वह इसकी जानकारी महिला पुलिस व संबंधित थाने में दें, इस दौरान उन्होंने डायल 112, 102, 108, 181 एवं 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। जिससे संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गए हैं। इसका सभी महिलाएं व छात्राएं प्रयोग करें। महिला कांस्टेबल ने कहा कि अगर उनके साथ कोई अपराध होता है तो वह अपने स्वजन व पुलिस से न छिपाएं और स्कूल में लगी पिंक पेटी में अपनी शिकायत लिखकर डालने के बाद हम लोगों तक पहुंचा सकती हैं अगर चाहें तो गुप्त नाम के साथ भी शिकायत पिंक पेटी में डाल सकती हैं। अगर अपने साथ हुए अपराध को वह छिपाएंगी तो शोहदों के हौसलें बढ़ेंगे। इसी के साथ उन्हें आत्मरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, यासीनपुर तिराहा व टोडरपुर में एंटीरोमियो टीम के द्वारा चेकिंग किया गई बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई I