जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

हरदोई। स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और पुलिस लाइन में ट्रांजित हॉस्टल का निर्माण जल्द प्रारंभ हो। पाली बस स्टैंड का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी को पिहानी चुंगी रोड चौड़ीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए गए।

सिचाई विभाग को विभिन्न अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को तहसीलों के साथ समन्वय कर 25 नए एएनएम सेंटरों के लिए भूमि चिन्हित करने तथा आयुष स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कम्पोजिट विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को भी पूरा करने के आदेश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।