
गोंडा, कर्नलगंज। एंटी करप्शन टीम ने कर्नलगंज तहसील में कार्रवाई करते हुए कानूनगो संजय शुक्ला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायत के आधार पर पहुंची टीम ने संजय शुक्ला को तहसील से उठाकर देहात कोतवाल के पास पूछताछ के लिए लाया।
सूत्रों के अनुसार, संजय शुक्ला शाहपुर धनावा क्षेत्र के किसानों से जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए। इस मामले में तहसील परिसर में की गई कार्रवाई के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया और एंटी करप्शन टीम ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।