
हाथरस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोहल्ला नगला अलगर्जी की गंगानगर कॉलोनी निवासी पीड़ित पिंटू दिवाकर के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पिंटू दिवाकर के घर पहुंचा और पीड़ित की मां को यह राशि सौंपी। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव भी मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ला रमनपुर की सियाराम कॉलोनी में कुछ युवकों ने पिंटू दिवाकर की लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पिटाई कर दी थी, जिससे उनका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना की जानकारी रामनारायण काके ने अखिलेश यादव को दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सहायता राशि भेजी।
इस अवसर पर संजीव यादव, रूप किशोर कश्यप, हाजी नवाब हसन, डॉक्टर पप्पू सिंह, अनिल कुमार, शैलेंद्र सिंह सेंगर, जुगनू माहौर, श्रीराम यादव, बालकिशन यादव, आजाद कुरैशी, डॉक्टर राधेश्याम रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।