
फतेहपुर-बाराबंकी। निंदूरा क्षेत्र में 33 हजार केवी विद्युत लाइन खींचे जाने के विरोध में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अवध) के कार्यकर्ताओं ने श्याम फिलिंग स्टेशन बहरौली के पास जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि यह लाइन केवल एक बड़े उद्योगपति की फैक्ट्री तक ले जाने के लिए डाली जा रही है, जबकि इसके नीचे गरीब किसानों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों की जमीन, दुकानें और मकान आ रहे हैं। इससे भविष्य में किसी भी फॉल्ट या लाइन टूटने पर बड़ी जनहानि हो सकती है।
धरना स्थल से कूच कर किसान नेता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम कार्तिकेय सिंह को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। किसानों ने तर्क दिया कि उमरा औद्योगिक क्षेत्र में पहले से ही एक बड़ा विद्युत स्टेशन मौजूद है, ऐसे में निंदूरा पावर स्टेशन से 15 किलोमीटर लंबी लाइन खींचे जाने के पीछे कहीं न कहीं विशेष लाभ पहुंचाने का मामला है।
भाकियू नेताओं ने लाइन को अंडरग्राउंड केबल के रूप में डालने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।