
खेरागढ़। जगनेर कस्बा स्थित कैनरा बैंक शाखा में शुक्रवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। चोर सीढ़ी लगाकर खिड़की काटकर अंदर घुसे, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद लॉकर और तिजोरी के मजबूत ताले तोड़ने में असफल रहे। इससे बैंक में लाखों की संभावित चोरी टल गई।
सुबह ग्रामीणों ने बैंक की दीवार से लगी सीढ़ी और टूटी खिड़की देखी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त प्रभावी नहीं होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रही है।