25-25 हजार के तीन ईनामी गैंगस्टर आरोपी गिरफ्तार

कछौना, हरदोई। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के तीन ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती 4 जुलाई को बघौली थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा आरोपी गोलू उर्फ विवेक सिंह पुत्र पप्पू उर्फ लोकपाल सिंह, रोहित कुमार पुत्र विनोद सिंह और प्रभाष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम उमरापुर, थाना बघौली, हरदोई सहित चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। आरोप था कि ये सभी आर्थिक और भौतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से गिरोह बनाकर बाइक चोरी जैसे जघन्य अपराध करते थे और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते थे।

इसी आधार पर बघौली थाने में इनके खिलाफ धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शनिवार को बघौली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर सिंह, हेड कांस्टेबल रमापति दिवाकर, कांस्टेबल विकास शर्मा और मंजेश स्पेशल टीम पूर्वी जोन के सदस्य शामिल रहे।