अब वो दिन दूर नहीं, शीघ्र होगी पलिया में बड़ी लाइन

पलियाकलां-खीरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्यारेलाल फलाहारी गौसेवा फाउंडेशन पलियाकलां के मंत्री समर्थ गुप्ता द्वारा मैलानी-नानपारा रेल लाइन अमान परिवर्तन के संबंध में दाखिल रिट संख्या 936/2025 (दिनांक 29 अगस्त 2025) पर 10 सितंबर 2025 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हुई।

न्यायमूर्ति राजन राय एवं मंजीव शुक्ल की खंडपीठ ने राज्य सरकार, वन विभाग, केंद्र सरकार के अधिवक्ताओं और याची की अधिवक्ता कु. चित्रांगदा नारायण को सुनने के बाद महत्वपूर्ण आदेश पारित किया। अदालत ने प्रतिवादी संख्या (3) मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और प्रतिवादी संख्या (4) महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को याची के प्रत्यावेदन पर विचार कर मीटर गेज से ब्रॉड गेज अमान परिवर्तन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

याचिका में यह भी कहा गया था कि भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न प्रांतों में रेल पटरियों पर हाथियों एवं अन्य वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ए.आई. तकनीक का उपयोग कर अभिनव उपाय किए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर नानपारा, मिहींपुरवा, खैरटिया, तिकुनिया, बिलरायां, पलिया, भीरा तथा मैलानी रेल खंड पर भी अमान परिवर्तन की मांग की गई थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

इस आदेश के साथ ही इस मार्ग पर रेल अमान परिवर्तन का रास्ता साफ हो गया है और अब पलिया में ब्रॉड गेज रेल लाइन शीघ्र ही साकार होने की उम्मीद बढ़ गई है।